Home / Jharkhand / ‘आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार’ 2024 – झारखंड सरकार

‘आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार’ 2024 – झारखंड सरकार

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम झारखंड सरकार द्वारा चलाया जा रहा एक जन कल्याणकारी कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के तहत, राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक सीधे पहुंचाया जाता है। कार्यक्रम के तहत, प्रत्येक पंचायत में एक शिविर आयोजित किया जायेगा, जिसमें राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। शिविर में, आम जनता को राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी इसके अलावा लोग अपनी योजनाओं और समस्याओं से संबंधित आवेदन कर सकते हैं तथा इन आवेदनों को तत्काल निपटाया जाता है।

दिनांक: 24 नवंबर, 2023
स्थान: रांची, झारखंड
कार्यक्रम: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार
उद्देश्य: राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाना, ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की समस्याओं का निपटारा करना, सरकार और लोगों के बीच की दूरी को कम करना।

Also Read: आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार

कार्यक्रम का विवरण:
कार्यक्रम का शुभारंभ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
कार्यक्रम के तहत लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
लोगों ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों से बताया और उनका निराकरण कराया।

Also Read:  Jharkhand Stamp Duty and Registration Charges 2024
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस कार्यक्रम के माध्यम से 24 नवम्बर से 26 दिसम्बर तक राज्य के सभी जिलों में लगेगा शिविर… और इसका सुभारम आज से विभिन्न जिलों में शिविर लगाकर किया गया।

आपकी सरकार आपकी योजना आपके द्वार
आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार झारखंड सरकार BY Sarkari Diary
आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार – झारखंड सरकार

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संदेश..जोहार !
मान्यवर
एक विशाल पेड़ की तरह विराट है हमारा झारखण्ड। इसी विशाल पेड़ की जड़ों को सींचने का काम कर रही है आपकी झारखण्ड सरकार। झारखण्ड के अमर वीर शहीदों और महान क्रांतिकारियों के सपनों को साकार करते हुए राज्य को सतत विकास की ओर ले जाने का कार्य किया जा रहा है। झारखण्ड के विकास में, यहां के गरीब-गुरुबा और शोषित, वंचित को ध्यान में रखा जा रहा है, आदिवासी-मूलवासी के हक-अधिकार का सम्मान किया जा रहा है। झारखण्ड को देश के विकसित राज्यों के समकक्ष ले जाने के क्रम में यहाँ के गांव, जंगल, जमीन, सभ्यता, और संस्कृति को भी ध्यान में रखा जा रहा है। राज्य और राज्यवासियों के विकास के लिए अनेकों लोक-कल्याणकारी योजनाओ को प्रारंभ किया गया है।
विगत दो वर्षों से झारखण्ड सरकार द्वारा राज्यभर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें लाखों आवेदनों का ससमय निष्पादन किया गया। जहां पहले राज्य के सुदूर इलाकों में कोई पदाधिकारी नहीं जाता था, वहां, आज पदाधिकारियों को योजनाओं की गठरी बांध-बांध कर भेजा जा रहा है। इस क्रम में लाखों जरूरतमंद लोगों को सर्वजन पेंशन, सोना सोबरन धोती-साड़ी, हरा राशन कार्ड, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री पशुधन तथा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि जैसी कई लोक-हितकारी योजनाओं से जोड़ा गया है।
इस वर्ष पुन: धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। 24 नवम्बर से 26 दिसम्बर के बीच राज्यभर में इस कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर लगाया जाएगा। इन शिविरों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को अबुआ आवास, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, बिरसा हरित ग्राम, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि, मुख्यमंत्री पशुधन, सर्वजन पेंशन एवं अबुआ वीर अबुआ दिशोम जैसी योजनाओं के अंतर्गत लाभ देने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के प्रमाण-पत्र भी निर्गत किये जाएंगे।
राज्य की जनता तक लाभ पहुँचाने के लिए विकास कार्यों को हमें मिलकर आगे बढ़ाना है। सरकार की योजना को अंतिम पायदान पर खड़े जनता मालिक के दरवाजे तक पहुँचाना ही हमारा लक्ष्य है। मैं चाहूंगा की इस अभियान से जुड़कर आप सरकार की योजनाओं का लाभ लें एवं अपील करूंगा कि अपने आस-पास के जरुरतमंद साथियों को भी इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करें।

Hemant Soren Profile / X (twitter.com)
धन्यवाद।

STATE NODAL OFFICIALS
क्र०नामपदनामआवंटित जिला
1श्री राजीव अरूण एक्काप्रधान सचिव, अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभागपूर्वी सिंहभूम
2श्री अजय कुमार सिंहप्रधान सचिव, वित्त विभागराँची एवं धनबाद
3श्री सुनील कुमारसचिव, पथ निर्मण विभागबोकारो एवं लातेहार॒
4श्री राहुल कुमार पुरवारसचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभागगोड्ड़ा
5श्री अमिताभ कौशलसचिव, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभागकोडरमा एवं गिरिडीह
6श्री मनीष रंजनसचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभागदेवघर एवं जामताड़ा
7श्री राजेश कुमार शर्मासचिव, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभागसाहेबगंज
8श्री अब्बुबकर सिद्धकी पी.सचिव, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभागपश्चिमी सिंहभूम एवं सिमडेगा
9श्री प्रवीण टोप्पोसचिव,कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभागसरायकेला-खरसावाँ एवं चतरा
10श्री प्रशांत कुमारसचिव, जल संसाधन विभागदुमका एवं पाकुड़
11श्री कृपानंद झासचिव, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभागपलामू एवं गढ़वा
12श्री मनोज कुमारसचिव, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभागखूँटी
13श्रीमति विप्रा भालसचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभागलोहरदगा
14श्री चन्द्रशेखरसचिव, ग्रामीण विकास विभागगुमला
15श्री जितेन्द्र कुमार सिंहसचिव, उद्योग विभागहज़ारीबाग एवं रामगढ़

Leave a comment