Home / B.Ed / M.Ed / DELED Notes / What is Digital Board and how its work

What is Digital Board and how its work

Updated on:
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आज के आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी बहुत महत्वपूर्ण हो गई है। आज के समय में पूरी दुनिया में हर काम टेक्नोलॉजी के माध्यम से बहुत ही आसानी से पूरा हो जाता है क्योंकि आज के समय में टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से विकसित हो गई है और आज टेक्नोलॉजी पूरी दुनिया में फैल चुकी है। इंटरनेट के माध्यम से किसी भी कार्य को पूरा करना बहुत आसान हो गया है। डिजिटल बोर्ड एक ऐसा व्हाइट बोर्ड है जिस पर आप इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे हर कार्य आसानी से पूरा कर सकते हैं। यह एक बुद्धिमान डिजिटल बोर्ड है जिसका उपयोग इंटरनेट के माध्यम से दुनिया भर के किसी भी क्षेत्र, स्कूल, कॉलेज, सरकारी संस्थान या कार्यालयों में किया जा सकता है। इस बोर्ड पर किसी भी टॉपिक या विषय को समझना या समझाना बहुत आसान हो गया है।

Advantages of digital board

Also Read:  What is meant by 'Readiness'? What are the factors affecting school readiness of children with special needs?

आज के आधुनिक युग मे जैसे-जैसे हमारी आवश्यकता हुई वैसे-वैसे हमारी जरूरतों को पूरा करने के लिए वस्तुओं का आविष्कार होता गया और इसी प्रकार हमारी आवश्यकतानुसार जरूरतों को पूर्ति भी होती चली आ रही है किसी ने ठीक ही कहा है कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है क्योंकि जिस प्रकार पूरी विश्व में  महामारी कोरोना वायरस के कारण शिक्षा तथा व्यवसाय के क्षेत्र मे जिस प्रकार बाधित हुई ऐसे में डिजिटल बोर्ड / स्मार्ट बोर्ड का आविष्कार होना दुनिया में कारगर सिद्ध हुई ऐसे स्थिति में डिजिटल बोर्ड का दुनिया में आना मानो लोगों के लिए एक नई जिंदगी आ गई और इस प्रकार सभी विद्यार्थी को अपनी-अपनी पढ़ाई की तैयारी करने में आसान हो गया साथ-ही-साथ व्यापारी भी इस डिजिटल के माध्यम से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में सक्षम हुए।

अगर ये डिजिटल बोर्ड की आविष्कार नहीं होता तो इस महामारी से दुनिया में शिक्षा तथा व्यवसाय के क्षेत्र में कितना बाधित होता इसका आकलन भी हम नहीं लगा सकते है और खासकर इस डिजिटल बोर्ड की विशेषता यह है कि Technology ने Computer Software के द्वारा इस प्रकार व्यवस्थित किया है कि इंटरनेट के माध्यम से इस डिजिटल बोर्ड के द्वारा शिक्षा या व्यवसाय के क्षेत्र में किसी भी वस्तु या वस्तु को किसी भी उम्र के लोगों को समझना या समझाना बिल्कुल आसान कर दिया है और इस प्रकार इस महामारी के समय सभी विद्यार्थी अपने मोबाइल तथा लैपटॉप के माध्यम से घर बैठे अपनी पढ़ाई की तैयारी करने में सुविधा मिली जैसे –

  • यह एक ऐसा Technology संसाधन है जिसपर इंटरनेट के माध्यम से किसी भी ब्राउजर को बारीकी से समझा जा सकता है। 
  • इस डिजिटल बोर्ड पर किसी भी फोटो, वीडियो को बड़ा छोटा करके किसी उम्र के लोगों को समझना या समझाना बहुत आसान है।   
  • डिजिटल बोर्ड के द्वारा पढ़ाई गयी नोटस या जानकारी को यूट्यूब पर अपलोड करके फिर से समझा जा सकता है। 
  • यह एक ऐसा इन्टरएक्टिव व्हाइटबोर्ड है जिसपर इंटरनेट के माध्यम से चित्र के साथ समझाने से बहुत-ही कम समय में समझा जा सकता है।
  • इस डिजिटल बोर्ड के द्वारा शिक्षक को भी अपने क्लासरूम में छात्रों को किसी भी विषय पर समझाने में आसानी होती है।  

Leave a comment