Home / National News / हाल ही में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने ‘नयी चेतना – 2.0’ अभियान शुरू किया है।

हाल ही में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने ‘नयी चेतना – 2.0’ अभियान शुरू किया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
  • हाल ही में ‘नयी चेतना – 2.0’ अभियान केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है।
  • यह अभियान सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में मनाया जाएगा।
  • यह अभियान 23 दिसंबर तक मनाया जाएगा।
  • इसका उद्वेश्य लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ जागरूकता को बढ़ावा देना है।
  • अभियान गतिविधियों से स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के बीच लिंग आधारित हिंसा पर जागरूकता बढ़ेगी और जीबीवी रिपोर्टिंग को प्रोत्साहित किया जाएगा।
  • इस आभियान की शुरुआत नई दिल्ली से की गई है।
  • नेशनल फैमिली हेल्थसर्वे – 5 के आंकड़ों से पता चलता है कि 77% से अधिक महिलाएं अभी भी हिंसा के अपने अनुभव के बारे में रिपोर्ट नहीं करती हैं या उसके बारे में बात नहीं करती हैं।
  • नई चेतना अभियान का उद्देश्य महिलाओं और लिंग-विविध व्यक्तियों के अधिकारों को आगे बढ़ाना, भयमुक्त जीवन और लिंग-आधारित भेदभाव और हिंसा को बढ़ावा देना है।
  • अभियान गतिविधियों से स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के बीच लिंग आधारित हिंसा के बारे में मुखर बनाएगा।
  • Recently ‘Nayi Chetna – 2.0’ campaign has been launched by the Union Ministry of Rural Development.
  • This campaign will be celebrated in all the states and union territories.
  • This campaign will be celebrated till 23 December.
  • Its objective is to promote awareness against gender-based violence.
  • The campaign activities will raise awareness on gender-based violence among SHG members and encourage GBV reporting.
  • This campaign has been started from New Delhi.
  • Data from the National Family Health Survey – 5 shows that more than 77% women still do not report or talk about their experience of violence.
  • Nayi Chetna Abhiyaan aims to advance the rights of women and gender-diverse individuals, promote a life free from fear and gender-based discrimination and violence.
  • The campaign activities will make the SHG members vocal about gender based violence.
Also Read:  Gaganyaan mission: संक्षिप्त 'विसंगति' के बाद इसरो ने सफलतापूर्वक परीक्षण उड़ान शुरू की
0 Comments
Oldest
Newest
Inline Feedbacks
View all comments